Bin Bulaye barati

Bin Bulaye barati (short story)

ये कहानी सिर्फ कल्पना पे आधारित है

अभी बस बमरौली स्टेशन ही आया है पर मन मैं ना जाने कितनी तेज हलचल से हो रही है. ट्रेन की खिड़की से तेजी से पास होता हुआ कैंट का स्कूल फिर एक प्लान का स्टैच्यू.
सारे यात्री लोग अपने बैग को पैकिंग कर रहे हैं कि बस अभी थोड़ी ही देर में मैं इलाहाबाद आने वाला है। मेरा मन एक दम अजीब से हालात में है समझ नहीं पा रहा हूं कि खुश हो जाऊं या दुखी
अक्सर यहां पर पहले ही पापा को फोन करने लगता था कि बस आने ही वाला हूं और आप कहां मिलेंगे।

अभी कुछ यादों के झरोखे में गया ही था कि अचानक ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन पर रुक गई. सारे लोग अपना सामान जल्दी से बाहर निकालना चाह रहे हैं. कुछ कुली धीरे से रास्ता बना के अंदर आ रहे हैं . एक कुली ने पूछा कहा जायेंगे साहब चौक या सिविल लाइंस.मेरे पास कोई सामान नहीं था तो बस सीधी ट्रेन से बाहर ही आ गया था।
सालों बाद इलाहाबाद आया था पर अभी भी शहर बिल्कुल अपना सा ही लगता है. जैसा पूछता हो आपसे कि क्या भाई कितना टाइम लगा दिया आते आते कभी ये अपना होम टाउन था पर अब घर नहीं है और मेरे माता-पिता भी नहीं हैं. अभी भी एक रिश्ता है इस शहर से मेरी ससुराल है यहां पे महोल्ले मैं. नेहा और बच्चे इंडिया आने के बाद इलाहाबाद चले गए थे और मैं कुछ दिनों के लिए बेंगलुरु चला गया था मेरा सामान भी मेरे परिवार के साथ इलाहाबाद आ गया था .

एक रिक्शे से कल्याणी देवी जाने को बोला और बस वो यादों का सिलसिला चालू हो गया. रिक्शे वाला जिन गलियों से गुजरात जा रहा था वो सब कुछ ना कुछ यादों से जुड़े थे. चौक की गलियों में वो तौल की कॉपी की दुकान या फिर अतरसुइयां में वीडियो गेम की दुकान.हर गलियों में बस अपना बचपन घूम रहा था इस बार अच्छा ये था कि शाम को आया था तो शहर में कुछ अलग ही रौनक थी. शहर में भीड़ काफी बढ़ गयी थी और शायद ये शादियों का मौसम था. हर गली में एक बारात दिख रही थी वैसे भी काफी नए मैरिज हाल बन गए थे. मुझे आज भी याद है मेरे घर के पास ही चौधरी गार्डन मैरिज हॉल था. उस मैरिज हॉल से तो सदियों का नाता था हम सारे भाई बहन की शादिया यही से हुई थी. बचपन में जब रात को पढ़ते रहो तो अक्सर म्यूजिक की आवाज़ कानो पे अलग ही आनंद देती थी.

रिक्शे वाला चौधरी गार्डन के पास बिलकुल रुक ही गया था जाम की वजह से. मैंने उसको बोला यही छोड़े दे मैं चला जाऊंगा क्योंकि कोई सामान भी नहीं था और घर भी पास ही था.
अभी थोड़ी दूर चला ही था उस भीड़ में तो ऐसा लगा की बरात का ही हिस्सा बन गया था मैं. ऑफिस के काम से गया था तो सूट मैं ही था तो शायद बारात में आये लोगो जैसे ही लगने लगा था मैं. फिर अचानक चौधरी गार्डन के गेट के पास कुछ लोगो को मैं बरात का पार्ट लगा और उन्होंने एक माला सी पहना दी और मुझे गेट से अंदर बुलाने लगे. पहले तो मैं रुक गया और थोड़ा सा घबरा भी गया था. फिर अचानक न जाने क्या हुआ कि मन हुआ की चलो अंदर जा के देखते है. आयरलैंड में रहते हुए काफी टाइम हो गया और बहुत सालों से कोई शादी अटेंड नहीं की थी. बड़ी अजीब सी बात है की बाहर रहने की वजह से न जाने क्यों शादी अटेंड करने का बहुत मन्न सा हो गया. हमेशा लोगों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पे देखे के न जाने कब से एक शादी में जाने का मन था

सिर्फ खाने की खुशबू ही नहीं पर एक शादी का वो माहौल न जाने क्यों मैं अपने आपको रोक नहीं पाया.सोचा चलो अन्दर चलके देख के वापस आ जाएंगे. इसी गार्डन में सालों पहले मेरी भी शादी हुई थी और बहुत सारी यादें थी यहाँ की जैसे की भाइयों और कौसिन्स, सिस्टर इन लॉ की शादी. अंदर का माहौल बहुत ही अच्छा था और हर तरफ खाने के नए स्टाल लगे हुए थे. जय माल का मंच बहुत ही बड़ियाँ सा था और कुछ फिल्मों से सजाया था ताकि अच्छी फोटो आ सके. कुछ बादलों सा धुँआ निकल रहा था मटको से जोकि बहुत ही अच्छा लग रहा था. पता नहीं क्यों वह पे ऐसा लग रहा था की की ये सारे लोग जाने पेहचाने से है. थोड़ी देर बाद ये तो पता चला की ये भी किसी कायस्थ के यहाँ की शादी है और शायद मेरे मोहल्ले के लोग है यहाँ पे. मुझे कुछ अपने आस पास के पडोसी भी दिखाई दे रहे थे और शायद वो भी मुझे पहचानने की कोशिश कर रहे थे.कुछ लोगो ने नमस्ते किया और किसी ने हाथ भी मिलाया. लोग बस यही पूछते थे की और कब आये बहार से भइया लोग कैसे है. मैंने जवाब सही ही दिया कि इसी हफ्ते और कुछ दिन रहूँगा बस.

फिर अचनाक सामने मेरे इंग्लिश टीचर दिख गए मुझे.सालों पहले सर के यहाँ इंग्लिश की क्लास की थी लगा नहीं था की वो पहचान पाएंगे मुझे पैर वो देखते ही पहचान गए. उन्होंने तो सीधे ही पूछ लिया की तुम यहाँ कैसे. मैंने भी ास जवाब घुमा दिया और बोला कि बस अभी इसी हफ्ते इंडिया आया हूँ चला जाऊंगा नेक्स्ट वीक. उन्होंने बोला वो तो ठीक है पर तुम यहाँ कैसे आये. मैं उनका प्रश्न समझ तो गया था पर सोच रहा था की ताल मटोल के आंसर दे के बच जाऊं.
बस सर क्या ही करे अब कभी कभी आप न भी चाहें तो आना ही पड़ता है. वो हसने लगे और बोले अच्छा लगा तुमको देख के चलो फिर घर आना मिलने.

मैं बस फटाफट वह से निकल करके घर की और भागा था. घर पंहुचा पर पता चला कि इंग्लिश वाले सर के ही घर की शादी थी वो और वो मुझे पहचान गए थे.
पर सच मैं सालों बाद बिना बुलाए किसी शादी में खाने को जो मजा आया वो किसी भी खाने से बहुत ही अछा था.

 

This story is based only on imagination

I have just reached Bamrauli station but I don’t know how much excitement is going on in my mind. Cantt school passing rapidly from the train window and then the statue of a plan.
All the passengers are packing their bags thinking that they will be coming to Allahabad in a short time. My mind is in a strange state, I can’t understand whether to be happy or sad.
Often here I would call my father in advance asking him that he was about to come and where he would meet him.

I had just gone through some memories when suddenly the train stopped at Allahabad Junction. Everyone is trying to get their stuff out quickly. Some porters are slowly making their way inside. A porter asked where we would go, Saheb Chowk or Civil Lines. I didn’t have any luggage with me so I just came out of the train directly.
Came to Allahabad after many years but still the city feels like my own. Like you ask me, brother, how much time did I spend coming here? Once upon a time, this was my home town, but now I don’t have a home and my parents are also not there. I still have a connection with this city, my in-laws’ house is here in the locality. Neha and the children had gone to Allahabad after coming to India and I had gone to Bangalore for a few days. My luggage also came to Allahabad with my family.

Asked Kalyani Devi to take a rickshaw and that’s it, the series of memories started. The streets through which the rickshaw puller was going were all associated with some memories. In the streets of Chowk, it was a copy shop or a video game shop in Atarsuiyan. I was just enjoying my childhood in every street. This time the good thing was that I had come in the evening, so there was a different glow in the city. There was a lot of crowd in the city and perhaps it was the wedding season. A wedding procession was visible in every street, anyway many new marriage halls had been built. I still remember that there was Chaudhary Garden Marriage Hall near my house. We had a relationship with that marriage hall for centuries; all our brothers and sisters got married from here. In childhood, when you used to read at night, the sound of music often gave a different pleasure to the ears.

The rickshaw puller had stopped just near Chaudhary Garden because of the traffic jam. I told him to leave it here and I will go because there was no luggage and the house was also nearby.
I had just walked a short distance in that crowd and it felt as if I had become a part of the wedding procession. I had gone for office work and I was in a suit, so perhaps I was starting to look like the people who had come to the wedding procession. Then suddenly some people near the gate of Choudhary Garden found me as a part of the wedding procession and they garlanded me and started calling me inside from the gate. At first I stopped and was a little nervous. Then suddenly I don’t know what happened that I felt like going inside and seeing. It’s been a long time since I lived in Ireland and I had not attended a wedding for many years. It’s a very strange thing that because I was away, I don’t know why I felt like attending the wedding. I always felt like going to a wedding after seeing people’s wedding photos on social media.

Not only the aroma of the food but also the atmosphere of a wedding, I don’t know why I could not stop myself. I thought let’s go inside and have a look and then come back. I also got married in this garden years ago and had many memories here like the wedding of brothers, cousins, sister in law. The atmosphere inside was very nice and there were new food stalls everywhere. The stage of Jai Mal was very big and was decorated with some films so that good photographs could be taken. Some clouds of smoke were coming out from the pots which looked very nice. I don’t know why he felt as if all these people were known to him. After some time, I came to know that this is also a wedding of some Kayastha and probably people from my locality are here. I could also see some neighbors around me and perhaps they were also trying to recognize me. Some people said hello and some even shook hands. People used to just ask when and when he came back from outside, how are the people. I rightly replied that I would stay for a few more days this week.

Then suddenly I saw my English teacher in front of me. Years ago I had an English class at Sir’s place. I didn’t think that he would be able to recognize me. He recognized me as soon as he saw my feet. He directly asked how come you are here. I also gave a quick reply and said that I have just come to India this week and will leave next week. He said that is fine but how did you come here. I had understood his question but was thinking of saving myself by giving a hasty answer.
Sir, what can I do now, sometimes even if you don’t want to, you have to come. He started laughing and said, it was good to see you, let’s come home and meet again.

I just quickly got out of there and ran towards home. When I reached home, I came to know that it was a wedding in the English Sir’s house and he had recognized me.
But in truth, after years, the pleasure I enjoyed eating at an uninvited wedding was much better than any other meal.