Happy New Year

Happy New Year

नया साल शुरू होने वाला है कल से और हर साल की तरह पापा कई सारे कैलेंडर्स और डायरी के ले के आये है. पापा हर साल सब लोगो को लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन के कैलेंडर्स डायरी दिया करते थे.ये सारे कैलेंडर्स वो खरीद कर बाँट दिया करते थे
अक्सर हम लोगो को पास पड़ोस महल्लों और रिश्तेदारों को कैलेंडर्स देना होता था. ये पूरा वितरण कार्यक्रम जनुअरी तक तो चलता ही था.हमे लोगो को भी वैसे बहुत ही मजा आता था. ये बात उन दिनों की है नव वर्ष की बधाई ग्रीटिंग कार्ड से दी जाती थी. आप पोस्ट मैन का इंतजार करते थे और न जाने कितनी शिकायत की कजिन का कार्ड नहीं आया शायद भूल गए या कार्ड में हमारा नाम क्यों नहीं.ग्रीटिंग कार्ड्स की दुकानें दिसंबर सी ही शुरू हो हो जाती थी क्योंकि अगर दूर कहीं कार्ड भेजना है तो टाइम लगता था. पापा लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन में थे और उनका सोशल सर्किल बहुत बड़ा सा था . मुझे अक्सर ऐसा लगता कि पापा को ऐसे सभी को कैलेंडर नहीं देना चाहिए.लोग ये सोचते है की ये तो इन्हे देना ही है और ये इनका काम है

पापा ने मुझे कैलेंडर दिए की महौल्ले मैं बाँट देना. मुझे पीछे रहने वाले डॉक्टर अंकल के यहाँ कैलेंडर देने पर न जाने क्यों मुझे लगा कि इनको क्यों कैलेंडर दूँ. डॉक्टर अंकल तो अच्छे थे पर मुझे लगता कि ये रिश्ता थोड़ा ववसाइएक है. पता नहीं क्या सोच के मैंने वो नहीं दिया और अपने किसी दोस्त को दे दिया.

कुछ दिनों बाद ही मेरी तबियत खराब थी और मैं पापा के साथ उनकी क्लिनिक पे गया. अचानक उनकी दीवाल पे लगे कैलेंडर पे ध्यान दिया तो वो पिछले साल का लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन का कैलेंडर था. मेरी तो उसे देख के सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी. फिर डॉक्टर अंकल ने चेकउप के बाद दवाई पेपर पे लिख दी. मुझसे बोले कि तुमको वायरल है धयान रखने की और भाइयों को न हो जाये.वो हम सबको बहुत अच्छे से जानते थे.उनकी बातों मैं बहुत आत्मीयता थी फिर वो पूछते रहे पढ़ाई कैसे चल रही है . वो पापा को एक बड़े भाई की तरह समझते रहे सेहत पे ध्यान दिया करो . थोड़ी देर बाद पापा ने बोला कि अरे आपने पुराने साल का कैलेंडर क्यों लगाया है. डॉक्टर अंकल हँसते हुए बोले अरे भाई इस बार आपने भेजा नहीं तो बस पुराना ही लगा हुआ है. पापा ने मेरी तरफ देखा फिर उनसे बोले अरे माफ़ करिएगा मैं शायद भूल गया था. फिर उन्होंने अपने बैग से नया कैलेंडर निकाल के उनकी और बड़ा दिया. पापा के बैग में कैलेंडर्स और डायरीज काफी दिनों तक रहती थी.

हम क्लिनिक से बाहर निकले तो मैं पापा के बिना पूछे ही बोल दिया कि मैंने वो कैलेंडर अपने दोस्त को दे दिया था. पापा मेरी और देखते रहे और मुस्करा कर सुनते रहे फिर उन्होंने बोले की तुम मुझसे और मांग सकते थे पर यहाँ तो देना चाहिए था. पापा ने बोला कैलेंडर या ग्रीटिंग कार्ड हम इस लिए तो नहीं देते कि आपको किसी ने भेजा या नहीं ये तो आप देते है की ताकि पूरे साल कोई आपको याद रखे जब भी वो अपनी दीवाल पे तारीख देखे.

सच में वो भी क्या दिन थे जान सिर्फ व्हाट्स अप्प मेसेजेस से नहीं हम दिलों से जुड़े होते थे……नए साल की बधाई….

Happy New Year

The new year is going to start from tomorrow and like every year, Papa has brought many bundled calendars and diaries. Papa used to give calendars and diaries of Life Insurance Corporation to everyone every year. He used to buy and distribute all these calendars.
Often we had to give calendars to our neighbors and relatives. This entire distribution program continued till January. We also enjoyed it a lot. This is from those days when New Year greetings were given through greeting cards. You used to wait for the post man and complain so many times that your cousin’s card did not arrive, perhaps you forgot or why our name was not there in the card. Greeting card shops used to start opening in December itself because if you have to send a card to a far away place, then there is time. felt. Papa was in Life Insurance Corporation and his social circle was very big. I often feel that Papa should not give calendars to everyone like this. People think that this has to be given to them and it is their job.

Papa gave me calendars to distribute in the neighborhood. I don’t know why I felt that why should I give the calendar to the doctor uncle who lives behind me. Doctor uncle was nice but I felt that this relationship was a bit commercial. I don’t know why I didn’t give it to him and gave it to one of my friends.

After a few days, I was feeling unwell and I went to his clinic with my father. Suddenly he looked at the calendar on his wall and saw that it was last year’s calendar of Life Insurance Corporation. I lost all my senses after seeing him. Then doctor uncle wrote the medicine on paper after checkup. He told me that you have to take care that it does not happen to other brothers. He knew all of us very well. There was a lot of intimacy in his words and then he kept asking how the studies were going on. My fatherconsider him as an elder brother and pay attention to his advise. After some time, father said, why have you put the calendar of the old year? Doctor uncle laughingly said, Oh brother, this time you have not sent it, otherwise it is just the old one. Papa looked at me and then said to him, sorry, I guess I had forgotten. Then he took out a new calendar from his bag and gave it to her. Calendars and diaries remained in Papa’s bag for a long time.

When we came out of the clinic, without my father asking me, I told him that I had given that calendar to my friend. Papa kept looking at me and kept listening with a smile and then he said that you could have asked for more from me but you should have given it here. Papa said, we don’t give calendars or greeting cards because someone has sent them to you or not, you give them so that someone remembers you throughout the year whenever they see the date on their wall.

Really, what were those days , we were connected through hearts and not just through WhatsApp messages… Happy New Year…