Kite

Kite

(Short story)

 

इल्लाहाबाद में खिचड़ी का इंतजार हम लोग नए साल से भी ज्यादा किया करते थे . बात उन दिनों की है जब मकर सक्रांति और वसंत दो दिन हम बच्चों के लिए बेहद ख़ास होते थे क्योंकि हमको पतंग उड़ाने पर कोई मनाही नहीं होती थी. ऐसा नहीं है की बाकि दिनों कोई प्रतिभंद था पर हां घर में मम्मी और बाबा की नजरों से बचना होता था.

अपनी पतंग उड़ा पाने का सुख बहुत ही मुश्किल है लिख पाना. बचपन में मेरा सपना था कि एक दिन मेरी पतंग बहुत दूर तक उड़ पाए. सच मैं कई रात यही सपना देखता रहता था मैं. पतंगबाजी भी एक कला है हलाकि हमारे बड़े लोगो के हिसाब से ये अच्छा काम नहीं थाऔर उन दिनों एक अछा पतंगबाज की एक अलग ही रेस्पेक्ट थी पतंगबाजो मैं . कुछ पतंगाबज बाढ़िबाज कहलाते थे. पतंगबाजी कोई आसान चीज नहीं थी पर ये बात घर में मम्मी को कौन समझाए. उनको तो पतंग का कन्ना बांधने भी नहीं आता और तो और लटाई मैं माझा सड्डी सब साथ ही मिक्स करके कहीं पे फेक देती है. कौन सम्जहये की पतंग उड़ा पाना कितना मुश्किल काम है. मेरे भाइये अच्छी पतंग उड़ा लेते थे पर हाँ पतंगबाजों की श्रेणी में नहीं थे उन लोगो का तो एक अलग ही लेवल था

मेरा सपना उन दिनों एक बड़ा पतंगबाज बनाने का नहीं बस सिर्फ अपनी पतंग उड़ा लेने का ही था. हमेशा एक डर सा लगा रहता की पतग कट न जाए या फट न जाए. इस डर के मारे मैं पतंग उड़ा भी नहीं पा रहा था. पतंग का कन्ना बांधना आसान नहीं था. घर के पास ही सदन चाचा की दुकान थी. वैसे दूकान बोलना गलत होगा क्योंकि सदन चाचा खुद ही पतंग बनाकर बेचा करते थे.
वैसे महौल्ले मैं बच्चों में उनकी ख़ास रेस्पेक्ट थी क्योंकि वो बच्चों के लिए ठोसी कस्टमाइज छोटी पतंग बना देते थे. गाइड भी कर देते की हवा इधर है तो इधर उड़ाना या कन्ना बांधने में मददत कर देते. मैंने भी उन्हीं से मदत ले ले कन्ना बँधवाने मैं..

पतंग पूरी तरह से तयार थी उड़ने के लिए. खिचड़ी या मकर सक्रांति को इल्लाहाबाद मैं आसमान पतंगों से भरा होता था. मुझे बस यही डर सता रहा था की अगर पतंग ऊपर गयी और किसी ने काट दी तो फिर क्या करूँगा.मेरे पास सिर्फ एक ही पतंग थी और सिर्फ यही एक आसरा थी जो की मेरे आसमां की ऊँची उड़ान को पूरा कर सकती थी. पर इसके खोने का डर सताने लगा तो उड़ाने का मन भी न करे. मैंने एक उपाय सोचा की क्यों न पेन से इस्पे लिख दिया जाए की ये मेरी पतंग है जिसे भी मिले प्लीज वापस कर दे और अपना पता भी लिख दिया. अब मनन को सुकून था और एक नया उत्साह भी कि चलो पतंग खोयेगी नहीं.

फिर शुरू हुआ पतंग उड़ाने का सिलसिला. हम सारे भाई छत पे पतंग उड़ने को है और मैंने भी अपनी पतंग तैयार कर ली. पतंग उडी तो बड़ी मुश्किल के बाद पर हवा तेज थी और सीधे दीवाल से टकरा गयी. aअब पतंग काफी बुरी तरह से फट गयी थी. मेरा पतंग उड़ने का सपना लगभग टूटता हुआ नजर आ रहा था. पर मैंने भी सोच लिया था की आज तो पतंग को आसमान में दूर भेजना ही है. तंग को सही करना था और उन दिनों हम लोग के पास टेप्स नहीं बल्कि लेई या गोंद का इस्तेमाल करते थे फटी पतंग को जोड़ने में. समस्या ये थी की पतंग को जोड़ तो दिया पर कागज एक साइड ज्यादा था तो वो डिस्बैलेंस से हो रही थी. फिर सदन चाचा के पास ले गया मैं तो उन्होंने एक साइड कुछ बांध सा दिया और पतंग को फिक्स कर दिया.

दुबारा फिर मैंने पतंग को उड़ाने की तयारी की और इस बार पतंग सीधे आसमान में पहुँच गयी. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था की मेरी पतंग इतनी दूर चली गयी है. पूरी लटाई ख़तम और पतंग बहुत दूर है. ऐसा लग रहा था कि सारी दुनिया को बता दूँ कि देखो मेरा सपना पूरा हो गया. मुझे अपनी खुशिया का एहसास हो रहा था पर शायद बाकि लोगो को ऐसा लग रहा था ये कौन सी बड़ी बात है. फिर अचानक एक ही झटके में किसी ने मेरी पतंग को काट दिया . मेरे हाथ में डोर का कुछ हिस्सा रह गया और मेरी पतंग धीरे धीरे मेरी आँखों से दूर जा रही है. मेरी आँखों में आसूं है की मेरी पतंग अब मुझे न मिलेगी. ये पतंग उस समय तो मेरे जीवन की सारी कमाई और मेहनत्त थी मैंने ही इस पतंग का कन्ना बंधा था फट जाने पे जुड़ा था सब कुछ किया और एक झटके में मुझे छोड़ के चली गयी
काश कि इसको नहीं उड़ाया होता तो आज न जाती फिर मनन से आवाज आई की पतंग है तो कभी कभी न उड़ेगी ही आसमान में. वो पतंग थी जिसने तुम्हारे सपने को पूरा किया अब किसी दुसरे के पास है उसके सपनो के आसमान में.

 

 

In Allahabad we used to wait for Khichdi more than the New Year. It is about those days when the two days of Makar Sankranti and Vasant were very special for us children because there was no ban on flying kites. It is not that there were any restrictions during the rest of the days, but yes, we had to avoid the eyes of mom and dad at home.

The joy of flying your kite is very difficult to describe. My childhood dream was that one day my kite would fly very far. In fact, I used to keep seeing this dream many nights. Kite flying is also an art, although according to our elders, it was not a good job and in those days, a good kite runner had a different respect among kite flyers. Some kite flyers were called bardhibaaz. Kite flying was not an easy thing but who would explain this to mother at home. She doesn’t even know how to tie the handle of a kite and what’s more, she mixes everything together and throws it somewhere. Who can understand how difficult it is to fly a kite? My brothers used to fly kites well but yes, they were not in the category of kite flyers, they had a different level.

In those days, my dream was not to become a great kite flyer but just to fly my kite. There was always a fear that the kite might get cut or torn. Due to this fear I was not even able to fly a kite. Tying the handle of the kite was not easy. Sadan uncle’s shop was near the house. However, it would be wrong to call it a shop because Sadan uncle himself used to make and sell kites.
However, he had special respect among the children in the neighborhood because he used to make customized small kites for the children. The guide would also have shown that if the wind is here, he would have helped in blowing it here or tying the ear. I also took help from him to get my kite fly.

The kite was completely ready to fly. On Khichdi or Makar Sakranti, the sky in Allahabad was filled with kites. I was only afraid that what would I do if the kite went up and someone cut it. I had only one kite and it was the only support that could complete my high flight in the sky. But if the fear of losing it starts bothering you then you may not even feel like blowing it. I thought of a solution that why not write on it with a pen that whoever finds it should please return it and also wrote my address. Now I felt relieved and also had a new enthusiasm that the kite would not be lost.

Then the process of kite flying started. All of us brothers are going to fly kites on the rooftop and I have also prepared my kite. The kite flew after a lot of difficulty but the wind was strong and it collided directly with the wall. Now the kite was torn quite badly. My dream of flying a kite seemed almost shattered. But I had also decided that today I have to send the kite far into the sky. The gap had to be repaired and in those days we did not have tapes but used lei or glue to join the torn kites. The problem was that the kite was attached but the paper was more on one side, so it was getting disbalanced. Then I took help from Sadan uncle and he tied something on one side and fixed the kite.

Again I prepared to fly the kite and this time the kite reached straight into the sky. I couldn’t believe that my kite had gone so far. The whole string is finished and the kite is far away. I felt like telling the whole world that my dream has come true. I was feeling happy, but perhaps other people were feeling that what a big deal this is. Then suddenly in one stroke someone cut my kite. Some part of the string remained in my hand and my kite was slowly moving away from my eyes. There are tears in my eyes that I will not get my kite again. At that time, this kite was all my life’s earnings and hard work. I had tied the string to this kite, had tied it when it burst, did everything and in one fell swoop she left me and went away.
I wish I had not flown it, I would not have gone today. Then in my mind a voice came that if it is a kite then it will not fly in the sky sometimes. That kite was the one which fulfilled your dream, now someone else has it in the sky of his dreams.

1 thought on “Kite”

Comments are closed.