Hospital 

Hospital

 

हम सभी डॉक्टर के आने का का वेट कर कर रहे है की कब वो आये और बोल दे शाम को रिलीज़ कर रहे है. मेरे पापा पी जी आई हॉस्पिटल में एडमिट है और हम सारे ही लोग घर से दूर से हॉस्पिटल
के पास रहे रहे है. काफी दिन हो गया है और पापा की तबियत अब सही हो रही है. हॉस्पिटल की दुनियां आम दुनिया से बहुत अलग होती है और सच मायने मैं आपको एक बात का अहसास हो जाता है की जो सुबह शाम हम अपने घरों मैं लोगो के साथ एक बोरिंग नार्मल ज़िन्दगी एक्चुअली बहुत बेशकीमती पल है और हम उनकी कदर ही नहीं करते. . चाहे आप पेशेंट हो या उसके साथ बस हॉस्पिटल रोज मानते है की कब हमारी ज़िन्दगी फिर से वैसे ही नार्मल हो पायेगी और घर जा पाएंगे. अच्छी बात ये है की वह आपको ऐसे लोग दीखते रहेंगे और आप अपने आपको समझा पाएंगे ठीक है यार ये तो यहाँ महीने से है.

कल से दिवाली है और आज लगा कि शायद डॉक्टर बोल देंगे और हम घर जाके दीवाली मना पाएंगे पर डॉक्टर ने आके बोलै की अभी 1 हफ्ते देखना होगा. हम सभी थोड़ा सा निराश हो गए कि त्यौहार पे हॉस्पिटल में ही रुकना होगा. हम लोगो ने वार्ड पे पूजा करने की सोची और सही मैं अस्पताल का वो वार्ड के आस पास हम लोगो ने एक मिनी घर सा ही बना लिया था. अगल बगल के मरीजो और उन के घर वालों से भी दोस्ती हो गयी थी. सभी लोग एक ही तरह की समस्या से गुजर रहे थे तो हमसफ़र थे. मरीजों के साथ लोगो की बॉन्डिंग पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी ज्यादा होती है.आपस में ब्लड डोनेशन कार्ड तक शेयर हो जाते है. पैसे खाने या बेठने सोने की जगह या न जाने कितनी मदत.

फिर भी दीवाली के त्यौहार में हम लोग थोड़ा सा अकेला महसस कर रहे थे. न वो घर की सजावट न पटाखों की आवाज़ . बहुत सारे लोग रिलीज़ हो गए थे वार्ड से तो थोड़ा ख़ालीपन भी था.
हॉस्पटल काफी सुना था रात को. .पापा ने बोला की वो छत पे जाके बाहर देखना चाहते है शायद काफी दिनों से बेड पे बोर हो चुके है पर डॉक्टर ने मना कर दिया. सिर्फ बोलै की वार्ड मैं मना लो
मम्मी ने बोला की बहार जाके कैंटीन से कुछ खाने को ले आना. वैसे तो त्यौहार में खाने का इतना ध्यान नहीं रहता पता नहीं उस दिन पकवान की थाली याद आ रही थी. फिर लगा की जब पापा स्वस्थ्य हो जायेंगे तो घर जाके अचे से दिअवली मनाएंगे

अभी बहार आया ही था की देखा कैंटीन बंद हो रही थी शायद दीवाली की वजह से. मैंने मन ही मन सोचा की क्या यार भगवान अब यही बचा था होने को.

मैंने सोचने लगा की चलो बाहर किसी ढाबे से कुछ ले के आता हूँ की वह किसी ने मुझे आवाज़ दी. मैंने देखा कि कोई व्यक्ति मेरी तरफ चला आ रहा था.
उन्होंने मुझे देखते ही पहचान लिया बोले कि अरे भाई आप लोगो को ही खोज रहे थे काफी देर से. उनको सायद वार्ड पता नहीं था इसलिए बाहर ही खड़े थे वो. संदीप भइया रायबरेली मैंने फूफा के घर के पास रहते थे और उनके ही दोस्त थे
वो अपने साथ दिवाली का खाना ले के आये थे. बहुत सारे पकवान और वो भी रायबरेली से लखनऊ दिवाली के दिन अपना त्यौहार छोड के. .संदीप भइया के आने से दिवाली एक त्योहार सा बन गया उस हॉस्पिटल में.
पापा भी काफी खुश थे और डॉक्टर ने वो खाना उनके खाने के लिए बोल दिया हम सब ने खाना खाया साथ मैं और संदीप भइया भी हमारे साथ ही रहे संदीप भइया बस इधर उधर की बातें करते रहे लगा ही नहीं की हम लोग हॉस्पिटल में है

संदीप भैया चले गए और सच बोलूँ तो उनसे कभी मुलाकात हुई भी नहीं.मुझे उस दिन लगा कि शायद भगवान ही थे जिन्हें हमारी याद आ गयी और वो संदीप भइया बन के आ गए. सच मैं दुनिया में कुछ लोग आपको निस्वार्थ वो खुशिया देके चले जाते है जिसको जीवन भर भूल पाना मुश्किल है

We all are waiting for the doctor’s visit to tell him when he will come and release us in the evening. My father is admitted in the hospital and all of us are traveling from home to the hospital.
Have been living near. It has been a long time and father’s health is getting better now. The world of hospital is very different from the normal world and in true sense you realize one thing that the boring normal life we spend with people in our homes in the morning and evening is actually a very precious moment and we do not value them at all. , Whether you are a patient or just accompanying him in the hospital, we wonder every day when our life will become normal again and we will be able to go home. The good thing is that you will keep seeing such people and you will be able to convince yourself that it is okay, he has been here for a month.

It’s Diwali since yesterday and today I thought that maybe the doctor will give advice and we will be able to go home and celebrate Diwali but the doctor came and said that we will have to observe him for 1 week. We all were a little disappointed that we would have to stay in the hospital during the festival. We thought of doing puja on the ward and we built a mini house right around the B.Ed. He became friends with the neighboring patients and their families too. All the people were going through the same problem so they were companions. People’s bonding with patients is more than that of neighbors and relatives.
Even blood donation cards are shared among themselves. Money to eat or a place to sleep or who knows how much help.

Still, we were feeling a little lonely during the festival of Diwali. Neither the decorations of the house nor the sound of firecrackers. Many people had been released and there was some emptiness in the ward.
Had heard a lot about the hospital at night. Papa said that he wanted to go to the terrace and look outside, perhaps he was bored in bed for a long time but the doctor refused. Just say convince me in the ward
Mom told me to go out and get something to eat from the canteen. Actually, one does not pay so much attention to food during festivals, I don’t know why I was missing the plate of food that day. Then I felt that when father becomes healthy, he will go home and celebrate Diwali well.

I had just come out when I saw that the canteen was closing, probably because of Diwali. I thought in my mind, oh my God, this was all that was left to happen.

I started thinking that I should go out and get something from some dhaba when someone called me. I saw that someone was walking towards me.
He recognized me as soon as he saw me and said, “Hey brother, I was searching for you for a long time.” Perhaps he did not know the ward, that is why he was standing outside. He had brought Diwali food with him. A lot of dishes and that too from Rae Bareli to Lucknow after leaving our festival on the day of Diwali. With the arrival of Sandeep Bhaiya, Diwali became like a festival in that hospital.
Papa was also very happy and the doctor ordered that food for him to eat, we all ate the food, I and Sandeep Bhaiya also stayed with us.

Sandeep Bhaiya left and to be honest I never even met him. That day I felt that perhaps it was God who remembered us and came in the form of Sandeep Bhaiya. In fact, some people in this world give you selfless happiness which is difficult to forget throughout your life.