Janamdin ki Party

Janamdin ki Party

 

अक्टूबर की शुरुआत थी और मैं बहुत उत्साहित था कि इस बार मेरे जन्मदिन पर एक बड़ी पार्टी होगी। अक्सर मेरा जन्मदिन दिवाली से ठीक पहले होता था और तब किसी न किसी वजह से जन्मदिन पार्टी नहीं हो पाती थी . अपने जन्मदिन से एक-दो हफ्ते पहले मैं अपनी मां के पास गया और कहने लगा, इस बार मेरे जन्मदिन पे पार्टी होनी चाहिए. मम्मी ने मुझे देखा और बोली कि जाकर पापा से पूछो और फिर मैं समझ गया कि इस बार भी कोई पार्टी नहीं होगी।

हमारे पड़ोसी डॉ. कपूर के बेटे मयंक का जन्मदिन तो बहुत शानदार होता था वह मेरे लिए एक सपने जैसे पार्टी थी

घर का मुख्य कमरा रंग-बिरंगे गुब्बारों और रिबन से सजा हुआ हुआ था। ढेर सारे रिबन के साथ दिवार पे लिखा हुआ था मयंक को जन्मदिन की शुभकामनाएं। केक भी बहुत सुंदर था, वह 2 मंजिल ऊंचा था और उस सुन्दर सी मोमबत्ती थी।
सभी बच्चों को कागज की टोपी भी मिली हुए थी केक काटने के लिए रिबन के साथ चाक़ू भी था । गुब्बारे के अंदर चॉक्लेट्स भरी हुई थी। कमरे का एक कोना बड़े-बड़े गिफ्ट बॉक्स से भरा हुआ था, वहा पर एक बी स ा की साइकिल रिबन से सजी हुई थी

पार्टी में म्यूजिक सिस्टम भी बज रहा था और कोल्ड ड्रिंक भी सर्व की जा रही थी. एक कैमरामैन भी था जो केक के साथ मयंक और उसकी फोटो ले रहा था।

आँगन में एक मुख्य बुफ़े लगा हुआ था जहाँ बहुत अच्छा पार्टी खाना परोसा जा रहा था। हर बार उसकी पार्टी के बाद मैं सोचता था कि काश एक बार मेरा भी ऐसा जन्मदिन हो मजा आ जाये।

इस बार मैंने माँ से कहा कि जन्मदिन पे पार्टी होनी चाहिए । पापा उन दिनों कानपुर मैं जॉब किया करते थे और और त्योहारों के चलते मम्मी के पास ज्यादा पैसे नहीं थे ।

मम्मी ने जो पैसे बचाए थे, उससे मेरे बड़े भाई को अमृत की बेकरी की दुकान से एक केक लाने के लिए भेजा। शाम को मेरी मां ने बड़ी बुआ, शशि बुआ और बुआ जी यानी हमारे घर की किरायेदार के परिवार को पार्टी पर बुलाया

सुबह मम्मी ने मुझे कुछ नहीं बताया तो मैंने सोचा कि इस बार भी कोई पार्टी नहीं होगी. मैं सुबह तैयार हो के कोचिंग चला गया और मैं शाम को घर आया तो घर के बाहर में रोशनी महसूस हुई।
मेरी बहन ने ड्राइंग रूम को गुब्बारे से सजाया था । मुझे ऐसा लगा मानो मेरा सपना सच हो गया हो. मम्मी किचन में पूरियां बना रही थी. मम्मी मुझे देख कर के बोली और कहो कि जल्दी से तैयार हो जाओ, अभी सब लोग आने वाले होंगे।

मम्मी ने पापा को नहीं बताया क्योंकि पापा पापा उन दिनों कानपुर मैं जॉब किया करते थे और शायद वो मना भी कर देते और मम्मी शायद मेरे मन की बात जान गयी थी पर कहीं न कहीं मुझे हल्की घबराहट हो रही थी कि पापा को नहीं बताया है कहीं उनको पता चलेगा तो वो गुस्सा न हो जाये । मैं सोच ही रहा था कि मम्मी आईं और बोलीं- जल्दी से तैयार हो जाओ और लिविंग रूम में जाओ, वहां केक लगेगा और डांस पार्टी भी है.

उन दिनों कैमरा होना बड़ी बात थी तब कैमरों में सिर्फ 36 रील की फोटो होती थी । फोटो खिच जाना तो और बड़ी बात थी उन दिनों की बर्थडे पार्टी अभी तक याद है बिना किसी फोटो और वीडियो के ।

पार्टी में सब कुछ सही से चल रहा था और केक काटने के बाद सभी लोग खुश थे तभी रिक्शा घर के गेट पर रुका और देखा कि पापा बैग लेकर उतर रहे हैं।

मुझे पापा को देख के बहुत डर लगा की अब वो क्या बोलेंगे । उनसे क्यों नहीं पुछा पार्टी करने के लिए

पापा आये और कुछ नहीं बोले और चले गये। बुआ ने कहा कि लगता है पापा नाराज़ हैं ।

फिर कुछ देर बाद पापा मेरे पास आये और बोले कि तुमने मेरे बिना केक कैसे काट लिया मेरा इंतजार करना था न ?

मैंने टीका लगने के बाद पापा के पैर छुए और बस वो जन्मदिन यादों के डब्बों मैं मैं बंद हो गया ।

It was the beginning of October and I was very excited that this time there would be a big party on my birthday. Often my birthday used to be just before Diwali and then due to some reason or the other the birthday party could not be held. A week or two before my birthday, I went to my mother and said, this time there should be a party on my birthday. Mom looked at me and said to go and ask dad and then I understood that this time also there will be no party.

The birthday of our neighbor Dr. Kapoor’s son Mayank was very wonderful, it was like a dream party for me.

The main room of the house was decorated with colorful balloons and ribbons. Happy Birthday to Mayank was written on the wall with lots of ribbons. The cake was also very beautiful, it was 2 stories high and had that beautiful candle.
All the children also received paper caps and a knife along with a ribbon to cut the cake. The balloon was filled with chocolates. One corner of the room was filled with big gift boxes, there was a bicycle decorated with ribbons.

Music system was also playing in the party and cold drinks were also being served. There was also a cameraman who was taking photographs of Mayank and him with the cake.

There was a main buffet set up in the courtyard where very good party food was being served. Every time after his party, I used to think that I wish I too had such a birthday and could enjoy it.

This time I told mother that there should be a party on my birthday. In those days, father used to work in Kanpur and mother did not have much money due to festivals.

With the money that mom had saved, she sent my elder brother to buy a cake from Amrit’s bakery shop. In the evening my mother invited Badi Bua, Shashi Bua and Bua ji i.e. the family of the tenant of our house for a party.

Mom didn’t tell me anything in the morning so I thought that there will be no party this time too. I got ready in the morning and went to coaching and when I came home in the evening, I felt light outside the house.
My sister had decorated the drawing room with balloons. I felt as if my dream had come true. Mom was making puris in the kitchen. Mom looked at me and said, get ready quickly, everyone will be arriving soon.

Mummy did not tell Papa because Papa used to work in Kanpur in those days and perhaps he would have refused and Mummy probably knew what was in my mind but somewhere I was feeling a little nervous that I had not told Papa. If he finds out, he might get angry. While I was thinking, mom came and said – Get ready quickly and go to the living room, there will be a cake and there is also a dance party.

In those days, having a camera was a big deal, as cameras had only 36 reels of photos. Getting photographs taken was a big deal. I still remember the birthday parties of those days without any photos or videos.

Everything was going smoothly in the party and after cutting the cake everyone was happy, then the rickshaw stopped at the gate of the house and saw Papa getting down with the bag.

I was very scared to see father, what would he say next. Why didn’t you ask him to party?

Papa came and did not say anything and went away. Aunt said that it seems father is angry.

Then after some time, father came to me and said, how did you cut the cake without me? You had to wait for me, right?

I touched Papa’s feet and that birthday got locked in the box of memories.